अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

तिलमिलाए ट्रंप ने राष्ट्रपति को बताया ‘जानवर’

 

नई दिल्ली। सीरिया के पूर्वी घोउटा में हुए रासायनिक हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना आपा खोकर सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को जानवर तक कह दिया। इस हमले से गुस्साए ट्रंप ने कहा कि असद को डौमा में किए हमले की कीमत चुकानी होगी। इसको लेकर ट्रंप ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि इस हमले में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। इसके लिए सीधेतौर पर रूस-ईरान और सीरिया जिम्मेदार हैं। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘जानवर असद को इसकी कीमत चुकानी होगी’। उन्होंने इस हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इसको लेकर आपात बैठक भी बुलाई है। बता दें ककि डौमा में हुए इस रासायनिक हमले में 70 लोगों की मौत हुई है। वहीं रूस ने इसको लेकर काउंसिल की अलग से बैठक बुलाने की अपील की है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी अप्रैल में ही इदलिब में रासायनिक हमला किया गया था। इस हमले में 74 लोगों की मौत हुई थी जबकि 550 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह हमला सीरियाई सेना ने किया था। इसके बाद अमेरिका ने सीरिया के एयर बेस पर टॉमहॉक मिसाइलों से जबरदस्त हमला किया था। उस वक्त भी सीरिया की सरकार ने कहा था कि यह हमला उसने नहीं कराया है। इस बार भी सीरिया की सरकार और उसके समर्थक देश इस हमले से अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं ताजा हमले के बाद अमेरिका और रूस एक दूसरे पर इसको लेकर आरोप लगा रहे हैं। पिछली बार की ही तरह इस बार के हमले में भी सबसे ज्यादा बच्चे मारे गए हैं। इसके बाद मरने वालों में महिलाएं शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button