तीन करोड़ का सोना लूटने का एक और आरोपी गिरफ्तार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/Arrested-Another-accused-of-robbing-a-million-gold.jpg)
जोधपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-112 पर हुई तीन करोड़ के सोने की डकैती के तेरहवें अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। डकैती में गए 10 किलो सोने में से अब तक साढ़े आठ किलो सोने की बरामदगी हो चुकी है तथा गिरफ्तार इस तेरहवें आरोपी से 712 ग्राम सोना बरामद किया जाना है।
गत 19 अक्टूबर रात खारिया मीठापुर सरहद में जोधपुर सर्राफा व्यवसायी जेठानन्द के आदमी कार से दस किलो सोना लेकर जोधपुर जा रहे थे। खारिया के निकट अज्ञात लोगों ने इनोवा गाड़ी रुकवाकर उसके चालक का अपहरण कर सोना लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर की मॉनिटरिंग में एक दर्जन थानेदारों की टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगे तथा स्पेशल साइबर टीम के सहयोग से इस डकैती में चौदह अभियुक्तों के नाम उजागर हुए।
इस वारदात का मास्टर माइंड जेठानन्द के यहां पूर्व में नौकरी कर चुके शम्भुराम उर्फ शम्भु महाराज को भी गत दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया जो अभी रिमांड पर है। अब डकैती के तेरहवें आरोपी दिलीपसिंह पुत्र शम्भुसिंह राजपूत निवासी बडोडा गांव, थाना सदर जैसलमेर को विभिन्न स्थानों पर दबिश देने के दौरान गिरफ्तार किया। चौदहवें आरोपी पुरुषोतम पुत्र छगनदास के ठिकाने का पता लगाने में टीम को रवाना किया है।