व्यापार

तीन गुना बढ़ा SBI का मुनाफा, शेयर में आया आठ फीसदी का उछाल

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई को 3011.73 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल से तुलना करें, तो एसबीआई का मुनाफा तीन गुणा बढ़ा है।

इसलिए बढ़ा मुनाफा
साल 2018 की समान तिमाही में एसबीआई को 944.87 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। शुक्रवार को एसबीआई ने नतीजों की घोषणा की, जिससे पता चला कि एनपीए की प्रोविजिंग घटने और ब्याज से आय बढ़ने की वजह से एसबीआई के मुनाफे में वृद्धि हुई है।

17 फीसदी बढ़ी ब्याज से आय
जुलाई-सितंबर के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की ब्याज से आय 17 फीसदी बढ़ी है, जिसके बाद यह 24,600 करोड़ रुपये पर हो गई है। वहीं ग्रॉस एनपीए 7.19 फीसदी कम हुआ है। इस दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए 1,61,636 करोड़ रुपये रह गया। अप्रैल-जून में यह 1,68,494 करोड़ रुपये था। नेट एनपीए की बात करें, तो यह सिर्फ 2.79 फीसदी रह गया है। वहीं एनपीए की प्रोविजनिंग 11,648 करोड़ से घटकर 11,041 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक के शेयर में जोरदार उछाल
नतीजों की घोषणा के बाद बैंक के शेयर में जोरदार उछाल आया। 265.80 के स्तर पर खुलने के बाद एसबीआई के शेयर में 19.85 अंक यानी 7.56 फीसदी की बढ़त आई, जिसके बाद यह 282.35 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन यह 262.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button