तीन घरों से लाखों की सम्पत्ति की लूट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/Untitled-25-copy-5.png)
अटरिया/सीतापुर : केसरीपुर में एक ही परिवार के तीन घरों में डकैतों ने धावा बोलकर करीब दो लाख रुपये का सामान लूट लिया। लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने गृहस्वामी को भी पीटा और उसे बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अटरिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर कोठार निवासी इन्द्रेश शुक्ला पुत्र वासुदेव शनिवार की रात घर के बाहर सो रहा था। रात करीब दो बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने दबोच लिया। लाठी-डंडों से पिटाई कर गृहस्वामी को बंधक बनाकर लहूलुहान कर दिया। इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह का कहना है कि लूट की धाराओं में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में टीमें छापेमारी कर रही है।
वहीँ बदमाशों ने इन्द्रेश की मां माया देवी व भाई अनुज कुमार के घर में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़तों के मुताबिक करीब 22 हजार की नगदी सोने-चांदी के जेवर सहित करीब दो लाख रूपए की कीमत का सामान लूट ले गए। वारदात की सूचना इंस्पेक्टर अटरिया योगेन्द्र सिंह व सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची। पीडि़तों की बयान दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई में लगी है।