राज्य
तीन बच्चों की मां पर चढ़ा आशिकी का भूत, कर बैठी कुछ ऐसी जिद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/love-affair-300x200.jpg)
![love-affair-300x200](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/love-affair-300x200-300x200.jpg)
नगीना काॅलोनी ने रहने वाली युवती की दस साल पहले शादी हुई थी. अभी महिला की तीन बेटियां हैं.
35 साल की महिला पिछले दो दिन से पति के बजाय 29 साल के पड़ोसी के साथ रहने की जिद कर रही है. वहीं महिला की बड़ी बेटी अपने पिता के साथ रहना चाहती है.
विवाहिता अपने तीनों बच्चों को साथ ले जाने की बात कह रही है. उसके मुताबिक प्रेमी तीनों बच्चों की देखभाल करने को राजी है.
जिस युवक से महिला का चक्कर चल रहा है वह पड़ोस में ही रहता है. कई सालों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है.
पूरे मामले का पता चलने के बाद पुलिस ने मिहला को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन महिला किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है, वह तो बस प्रेमी संग रहने की रट लगाए हुई है.