फीचर्ड

तीन बजे तक 52.47% वोटिंग, सीतामढ़ी व शिवहर के चार सीटों पर मतदान थमा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: 2015_11$largeimg201_Nov_2015_152935587पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शिवहर व सीतामढ़ी के चार सीटों पर मतदान थम गया है. सुरक्षा कारणों से शिवहर व सीतामढ़ी की तीन सीटों रीगा,रुन्नी सैदपुर और बेलसंड में तीन बजे तक ही वोट डाले जाने थे. इस चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के एक करोड़ 47 लाख 39 हजार 120 वोटर 776 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 57 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. चौथे चरण के लिए आज दोपहर 3 बजे तक कुल 52.47 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. मतदान के बीच सिवान जिले के रघुनाथपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के भाई को पुलिस ने वोटरों को पैसे देने के आरोप में हिरासत में लिया हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट क्षेत्र में बूथ संख्या 92, 93 पर सीआरपीएफ के जवानों ने भाजपा छोड़ किसी अन्य दल के पक्ष में वोट डालने का दिया दबाव. जिसके बाद इन दोनों बूथों पर मतदान प्रभावित हो गया हैं. इस दौरान लाठी चार्ज में पांच लोगों के घायल होने की भी सूचना हैं. लोगों ने विरोध में सड़क को जाम कर दिया हैं.

3.21 PM – मुजफ्फरपुर, गायघाट मतदान केंद्र 92,93 मामला. डीएम ने दी सफाई एक साथ वोटिंग कम्पार्टमेंट में घुस रहे थे सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें खदेड़ा. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. मतदान केंद्र की स्थिति समान्य है और मतदान चल रहा है.

3.08 PM – चौथे चरण के मतदान में शिवहर व सीतामढ़ी की तीन सीटों रीगा,रुन्नी सैदपुर और बेलसंड में मतदान थम गया. यहां पर आयोग के निर्देशानुसार तीन बजे तक ही वोट डाले जाने थे.

2.57 PM – मुजफ्फरपुर गायघाट बूथ संख्या 92,93 मामला, सीआरपीएफ के कमांडेंट की गाड़ी में तोड़फोड़,बीजेपी प्रत्याशी वीणा देवी ने जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की.

2.34 PM – चौथे चरण के लिए आज दो बजे तक कुल 48..37 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 50.73, पूर्वी चंपारण में 50.27, शिवहर में 42.63, सीतामढी में 49.72, मुजफ्फरपुर में 49.34, गोपालगंज में 46.07 व सिवान में 42.63 प्रतिशत मतदान.

1.49 PM – सिवान जिले के रघुनाथपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी का भाई पुलिस हिरासत में, वोटरों को पैसे देने का आरोप

1.40 PM –  मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट क्षेत्र में बूथ संख्या 92, 93 पर सीआरपीएफ के जवानों ने भाजपा छोड़ किसी अन्य दल के पक्ष में वोट डालने का दिया दबाव, गायघाट के इन दोनों बूथों पर मतदान प्रभावित, लाठी चार्ज में पांच लोग घायल, विरोध में सड़क जाम

1.25 PM – चौथे चरण के लिए आज एक बजे तक कुल 42.94 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 45.88, पूर्वी चंपारण में 45.12, शिवहर में 43.03, सीतामढी में 40.66, मुजफ्फरपुर में 44.39, गोपालगंज में 42.03 व सिवान में 37.89 प्रतिशत मतदान.

01: 20 PM – SDPO पर जदयू नेता के पक्ष में काम करने का आरोप, पूर्वी चंपारण पकड़ी दयाल SDPO हटाए गए, एएसपी को मिला अतिरिक्त प्रभार.

12:53 PM – रघुनाथपुर विस क्षेत्र में भाजपा के एक समर्थक के पास से रुपये बरामद.

12:48 PM – चुनाव आयोग काे मिली अब तक 143 शिकायतें, 18 गिरफ्तार, 7 बूथों पर वोट बहिष्कार.

12:43 PM – चौथे चरण के लिए आज बारह बजे तक कुल 35.68 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 40.03, पूर्वी चंपारण में 37.84, शिवहर में 32.09, सीतामढी में 31.33, मुजफ्फरपुर में 36.97, गोपालगंज में 35.58 व सिवान में 31.24 प्रतिशत मतदान.

12:32 PM – मधुबन के पकड़ीदयाल में वोटरों पर पुलिस ने बलप्रयोग करते हुए किया लाठीचार्ज

12:20 PM – बरुराज में बूथ संख्या- 86 पर एक व्यक्ति हिरासत में, मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप

11:58 AM – पूर्वी चंपारण के मधुबन विस क्षेत्र में पकड़ीदयाल स्थित बूथ पर जदयू प्रत्याशी शिवजी राय व वोटरों में नोक झोंक, डीएसपी व विधायक जान बचाकर भागे

11:30 AM – 11 बजे तक कुल 27.55 प्रतिशत मतदान, पश्चिम चंपारण में 11 बजे तक 31.30 वोटिंग, पूर्वी चंपारण में 29.20 मतदान, शिवहर में 23.60 मतदान, सीतामढी में 22.85 मतदान, मुजफ्फरपुर में 29.83 मतदान, गोपालगंज में 28.49 प्रतिशत मतदान, सीवान 24.19 प्रतिशत मतदान.

11:25 AM –  95 वर्षीय शैल देवी ने मोतिहारी में डाला वोट
11:05 AM – केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता राधामोहन सिंह ने मोतिहारी के संस्कृत हाई स्कूल बूथ सख्या-101 पर किया मतदान, कहा एनडीए की बनेगी सरकार, 180 सीटों पर जीत का किया दाव

10:45 AM – सिवान में घोड़ा पर सवार होकर मतदान केंद्र जाते हुए वोट

10:33 AM – सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र के देवरिया पंचायत के बूथ संख्या 83 पर बिजली बना मुद्दा, मुखिया ने जिला प्रशासन पर सात वर्षो से उपेक्षा किये जाने का लगाया आरोप

10:31 AM – सिवान के रघुनाथपुर के बूथ संख्या- 150 पर मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार

10:29 AM – चौथे चरण के लिए आज सुबह दस बजे तक कुल 18.97 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 23.28, पूर्वी चंपारण में 18.32, शिवहर में 18.90, सीतामढी में 16.34, मुजफ्फरपुर में 21.15, गोपालगंज में 18.43 व सिवान में 15.53 प्रतिशत मतदान

10:05 AM – चंपारण के बगहा में भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचे वोटर

09:45 AM -शिवहर के बूथ संख्या – 50 पर मतदान की प्रक्रिया जारी

09:34 AM – चौथे चरण के लिए आज सुबह नौ बजे तक कुल 12.13 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 10.09, पूर्वी चंपारण में 13.61, शिवहर में 13.20, सीतामढी में 9.84, मुजफ्फरपुर में 13.43, गोपालगंज में 14.27 व सिवान में 10.87 प्रतिशत मतदान

09:29 AM – शिवहर में बूथ संख्या- 50 पर लाठीचार्ज की घटना के बाद मतदान रद्द

09:21 AM – चौथे चरण के लिए आज सुबह आठ बजे तक कुल 4.77 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम चंपारण में 7.59, पूर्वी चंपारण में 3.09, शिवहर में 7.50, सीतामढी में 5.50, मुजफ्फरपुर में 3.50, गोपालगंज में 3.98 व सिवान में 5.49 प्रतिशत मतदान

09:15 AM – रक्सौल में पुरंदरा के बूथ संख्या- 69 पर चुनावी ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान महादेव प्रसाद की मौत

09:08 AM – शिवहर में बूथ संख्या- 50 पर मतदाता व पुलिसकर्मियों के बीच नोक झोंक, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
08:58 AM – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है, एनडीए के पक्ष में वातावरण बना हैं, लोगों में जगी उम्मीद की किरण

08:55 AM – बेतिया में मतदान करने पहुंची महिलाएं

08:42 AM – चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए दूरभाष संख्या- 0612-2217788 पर करें संपर्क

08:35 AM – जदयू नेता एवं मंत्री रमई राम ने किया मतदान

08:25 AM – सुबह आठ बजे तक कुल सात प्रतिशत मतदा, सिवान में पांच प्रतिशत मतदान

08:22 AM – रून्नीसैदपुर के बूथ संख्या- 102 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान अब तक शुरू नहीं हो सका

08:14 AM – मोतिहारी में बूथ संख्या – 116, 117 पर सुबह मतदान करने पहुंचे बुर्जुग

08:05 AM – सिवान में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

07:55 AM – गोपालगंज में बूथ संख्या- 131 पर अब ईवीएम बदलने के बाद वोटिंग शुरू

07:48 AM -मधुबन में बूथ संख्या- 169 पर ईवीएम बदलने के बाद वोटिंग शुरू

07:39 AM -गोपालगंज में बूथ संख्या- 210, 224 पर अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान

07:32 AM -मंझौलिया के सेनुवरिया में बूथ संख्या – 196 पर मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार, बूथ बदलने से वोटर नाराज

07:24 AM – मधुबन में बूथ संख्या- 169 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित

07:18 AM –  गोपालगंज में बूथ संख्या- 131 पर अब तक शुरू नहीं हुआ मतदा

07:10 AM – मुजफ्फरपुर में मतदान केंद्र के बाहर वोटर अपनी बारी का कर रहे इंतजार

 
आपकी सुविधा के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम जिन जिलों में मतदान हो रहा है, वहां का नियंत्रण कक्ष का नंबर भी प्रकाशित कर रहा है, जहां आप दिक्कत होने पर शिकायत कर सकते हैं :
 
पश्चिमी चंपारण : 06254-241134/241135
पूर्वी चंपारण : 06252-234828
शिवहर : 18003456359
सीतामढी : 06226-255127/255123
मुजफ्फरपुर :0612-2225065/2225066
गोपालगंज : 06156-224601
सीवान : 06154-224601
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर : 0612-2217788
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का फैक्स नंबर : 0612-2215611
राज्य स्तरीय टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर : 18003451950

 

Related Articles

Back to top button