उत्तर प्रदेश

तीन बलात्कारियों समेत 11 बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर : उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिला पुलिस ने बलात्कार के तीन आरोपियों समेत 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द, कुमार पाण्डेय ने आज यहां बताया कि मछलीशहर क्षेत्र में बलात्कार के आरोपी बटनहित निवासी संगम लाल पटेल को खाखोपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा खुटहन इलाके से नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोपी मेढा निवासी मनीष सिंह को बटाउबीर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। श्री पाण्डेय ने बताया कि इसी तरह नेवढिय़ा क्षेत्र में किशोरी से बलात्कार करने वाले आरोपी जवंसीपुर निवासी तन्ना उर्फ जितेन्द, पटेल को भाउपुर स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस ने आठ आरोपियों गुलाब मौर्या, आदित्य मौर्य, अनवारुल खां, हमाम, बांके, कुल्लन, सभाजीत यादव, राकेश उर्फ लोहा तथा अमरनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button