तीन साल बाद 2 दिन में 700 रु. महंगा हुआ सोना, जाने आज का भाव
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट में तेजी जारी है. इस कारण सोना में भी तेजी देखने को मिल रही है. 400 रुपए महंगा होकर 30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 500 रुपए चढ़कर 42,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. दो दिन की तेजी की बात करें तो सोना 700 रुपए और चांदी 1000 रुपए महंगी हो चुकी है. सोना का यह स्तर तीन साल के बाद आया है. इससे पहले वर्ष 2015 में यह स्तर था. डॉलर का मूल्य दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर होने से ग्लोबल बाजार में सोने में जबरदस्त उछाल है. इसका असर घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं पर भी पड़ा है. जानकारों ने बताया कि अमेरिका में कर्ज व टैक्स कटौती का उच्च स्तर पर असर की आशंका से डॉलर दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक उतर गया है. अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.20 डॉलर की मजबूती के साथ 1,359.50 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है.
फरवरी में सोना-चांदी
- 1 फरवरी: सोना-30,100, चांदी-43,500
- 3 फरवरी: सोना-30,000, चांदी- 43,000
- 4 फरवरी: सोना-28,200 चांदी-43,000
- 6 फरवरी: सोना-30000, चांदी-43,000
- 7 फरवरी: सोना-29,800, चांदी-42,500
- 8 फरवरी: सोना-29,700, चांदी-42,000
- 9 फरवरी: सोना-29,500, चांदी-41,500
- 14 फरवरी: सोना-29,500, चांदी-41,500
- 15 फरवरी: सोना-29,800, चांदी-42,000