तीरंदाजी विश्व कप में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन
दीपिका ने जीता एकमात्र कांस्य
बैंकॉक : तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। केवल एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी ही कांस्य जीत पाई। तीसरी वरीयता प्राप्त दीपिका ने टूर्नामेंट में रूस की सायना ट्स्यरेंपोलोवा को महिला रिकर्व के कांस्य पदक मुकाबले में 7-3 से हरा कर देश के लिये एकमात्र पदक जीता। इससे पहले पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त अतनु दास दूसरे दौर में हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दीपिका ने तीन भारतीय तीरंदाजों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने निवेदिता गणेशन को 6-0, लेशराम बॉम्बायला देवी को 7-3 और अंकिता भक्त को 6-2 से शिकस्त दी। इसके बाद दीपिका को दूसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई तीरंदाज किम सुरिन ने रोमांचक मुकाबले में 6-5 से हराकर तीसरे स्थान पर धकेल दिया। दीपिका के अलावा कोई भी अन्य भारतीय तीरंदाज क्वार्टरफाइनल तक भी नहीं पहुंच पायी।