स्पोर्ट्स
तीसरी बार संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में आए सैमुअल्स
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: गाले। वेस्टइंडीज के आलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स की गेंदबाजी एक्शन को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान संदिग्ध पाया गया है। यह तीसरा मौका है जब उनका एक्शन संदेह के घेरे में आया है।
गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाये जाने के बाद सैमुअल्स को 14 दिनों के अंदर एक्शन परीक्षण से गुजरना होगा लेकिन परिणाम आने तक वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते है। उन्हें श्रीलंका की पारी के दौरान 27 ओवरों तक गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 84 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया।
यह तीसरी बार है जब सैमुअल्स के एक्शन को संदिग्ध पाया गया है। सबसे पहली बार वर्ष 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के दौरान उनके तेज एक्शन को संदिग्ध पाया गया था जिसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
लेकिन 2011 में उन्हें फिर से खेलने की अनुमति दे दी गई। इसके दो वर्ष बाद नवंबर 2013 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में संदिग्ध एक्शन के घेरे में आने के बाद उन्हें केवल ऑफ ब्रेक गेंदें ही फेंकने की अनुमति दी गई।