नयी दिल्ली: सोलहवीं लोकसभा के लिए नौ चरणों में होने वाले मतदान के तीसरे चरण में 11 राज्यों एवं 3 केंद्र शासित क्षेत्रों की 91 संसदीय सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और चंडीगढ़ में केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, अजय माकन, कृष्णा तीरथ, अजित सिंह के अलावा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की चुनावी किस्मत का फैसला आज होगा। इसके अलावा महात्मा गांधी के प्रपौत्र राजमोहन गांधी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व अभिनेता राज बब्बर, जयप्रदा, नगमा तथा पूर्व थलसेना अध्यक्ष वीके सिंह और भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी की किस्मत का भी फैसला आज होगा। दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर समेत 11 राज्यों की 91 सीटों के लिए करीब 11 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली में मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने सबसे पहले सात बजे वोट डालकर इस प्रकिया की शुरूआत की.
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपना वोट डाला सोनिया के साथ अजय माकन, अरविंद सिंह लवली और हारुन यूसुफ भी मौजूद थे. माकन ने भी इस वोटिंग सेंटर पर मतदान किया. एक अनुमान के अनुसार दिल्ली में सुबह 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत, हरियाणा में 11 बजे तक 14 प्रतिशत और मेरठ में 23 प्रतिशत मतदान की खबर है. यह सात अप्रैल को आरंभ हुए नौ चरणीय चुनाव का तीसरा चरण है. तीसरे चरण के मतदान में तीन केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल है.