स्पोर्ट्स
तीसरे टेस्ट को लेकर केएल राहुल बोले- चिंता मत करो, कप्तान कोहली है न

टीम इंडिया ने आॅस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की और एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट को 31 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने उम्दा पारियां खेली और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। आॅस्ट्रेलिया ने कड़ी टक्कर जरूर दी, लेकिन अंत में भारत ही मुस्कुराता हुआ नजर आया।
हालांकि, कंगारू टीम ने जल्द ही अपनी गलतियों से सबक लिया और पर्थ में खेले दूसरे टेस्ट को 146 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने समर्पण कर दिया और महज 56 ओवर में 140 रन बनाकर टीम ढेर हो गई। भारतीय ओपनर्स ने काफी निराश किया और कई बार केएल राहुल को टीम से बाहर किए जाने की मांग भी की जा चुकी है।

केएल राहुल पिछले कुछ समय से रन के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और उनकी आलोचना में सबसे आगे पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर कई बार कह चुके हैं कि राहुल अब फ्लॉप हो तो उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। लिटिल मास्टर का मानना है कि राहुल में जरा भी विश्वास नहीं बचा है और वह आउट होने के नए तरीके खोज रहे हैं। गावस्कर के समान कई लोग राहुल की जमकर आलोचना करते आ रहे हैं।
हालांकि, कप्तान विराट कोहली को भरोसा है कि केएल राहुल जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पर्थ टेस्ट खत्म होने के बाद संकेत दे दिया कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भी राहुल- मुरली विजय की जोड़ी ओपनिंग करती दिखेगी। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। राहुल ने पहले दो टेस्ट में कुल 48 रन बनाए हैं जबकि विजय ने 49 रन बनाए।
टीम इंडिया को राहुल-विजय में से किसी एक को बतौर ओपनर मैदान में उतारना था क्योंकि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डेब्यू मैच में शतक जमाकर अपनी जगह स्थापित कर चुके थे। हालांकि, वह अभ्यास मैच में चोटिल हो गए और पहले शुरुआती दो टेस्ट और अब पूरे आॅस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुके हैं। शॉ की जगह मयंक अगरवाल को शामिल किया गया है, लेकिन कोहली ने जिस प्रकार के संकेत दिए हैं, उसे देखकर लगता नहीं है कि मयंक तीसरे टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकेंगे।