स्पोर्ट्स

तीसरे टेस्ट में भारत को राहुल-मुरली नहीं ये जोड़ी दिला सकती है ऑस्ट्रेलिया पर जीत

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाना है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबर हैं। वहीं तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सामने ओपनिंग जोड़ी को लेकर संकट अभी से मंडराने लगा है।

अब तक हुए दोनों ही मैचों में भारतीय ओपनर्स मुरली विजय और केएल राहुल की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है। अगले मुकाबले में मयंक अग्रवाल को भी मौका देने की बात कही जा रही है। इस वजह से किसी एक ओपनर को बाहर बैठाया जा सकता है। आइए अब जानते हैं टीम इंडिया के सामने ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर कितने विकल्प हैं…

मयंक-मुरली
यदि अगले मुकाबले में केएल राहुल को बाहर किया जाता है, तो मुरली विजय के से साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज कर सकते हैं। मयंक अग्रवाल के सामने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मुरली विजय के साथ टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाने की चुनौती होगी।

Related Articles

Back to top button