तुरंत पैसा चाहिए तो करें चावल के ये तांत्रिक उपाय, फिर देखे कमाल

हमारे देश में चावल को विशेष महत्व दिया जाता है | बच्चे के नामकरण संस्कार के लेकर उसके अंतिम संस्कार तक चावल हर जगह पूजा में काम आता है| परंतु चावल के कुछ ऐसे भी उपाय करने से आपकी समस्याएं खत्म हो सकती है |किसी भी सुबह मुहूर्त या पूर्णिमा के अवसर पर सुबह जल्दी उठ कर नहा धोकर चावल को हल्दी या केशर से पिले रंग में रंग ले|
ध्यान रखें चावल का कोई भी दाना टूटा हुआ ना हो | उसके बाद में भगवान को चढ़ाते वक्त प्रार्थना करें कि हे भगवान मैं यह आपको समर्पित कर कर हूं आप इन्हें स्वीकार करें और मेरे कष्टों का निवारण करें |
अगर आप नौकरी ढून्ढ रहे है या आपको ऑफिस में कोई परेशान कर रहा है तो आप मीठे चावल बना कर कव्वों को खिला दे| आपकी समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जायगी| अगर आप पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं तो सबसे अच्छा उपाय हे की आप आधा किलो चावल लेकर किसी एकांत शिवलिंग के पास बैठी जाये | शिवलिंग की पूजा करके एक मुट्ठी चावल भोलेनाथ पर चढ़ा दो और बाकी बचे चावल किसी जरूरतमंद को दान कर दें | यह उपाय आने वाले पूर्णिया से करे और लगातार ५ सोमवार तक करे | घर में पैसा आना शुरू हो जाएगा| पितृदोष के चलते हमें कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है| पित्र दोष दूर करने के लिए चावल की खीर तथा रोटी कौओं को खिलाएं उसके आपको अपने पितरों का आशीष प्राप्त होगा और आपके रुके हुए काम बनने सुरु हो जायेंगे|