तुर्कमेनिस्तान के साथ अहम होगा मुकाबला : सुनील छेत्री
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का मानना है कि तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम होगा। भारतीय टीम फीफा विश्व कप-2०18 क्वलीफायर्स में पिछला लगातार तीन मुकाबला हार चुकी है। भारत को क्वालीफायर्स में पहला अंक हासिल करने के लिए आठ अक्टूबर को तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करना अनिवार्य है। भारत को ओमान के हाथों 1-2 से, गुवाम के हाथों 1-2 से और ईरान के हाथों ०-3 से हार झेलनी पड़ी है। छेत्री ने कहा, ‘‘तीन मैच हारना बेहद निराश और दुखी करने वाला रहा। अगला मैच हमें घरेलू मैदान से दूर तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ खेलना है। हम एक टीम के तौर पर एक समय में एक ही मैच पर ध्यान देते हैं। मेरे खयाल से हम जो कुछ कर सकते थे हमने ईरान के खिलाफ मैच में किया। हमने अपना सबकुछ दिया, लेकिन वह दिन ईरान का था और वे हमसे बेहतर निकले।’’छेत्री ने कहा, ‘‘हमारे लिए तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ मैच बेहद अहम होगा। हम इस मैच में पूरी सकारात्मकता के साथ खेलने उतरेंगे, जैसा हमने ओमान और ईरान के खिलाफ किया। उम्मीद है हमें जीत मिलेगी और हम क्वालीफायर्स में अपना पहला अंक हासिल कर पाएंगे।’’