तुर्की की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला, दो धमाकों में 30 लोगों की मौत, 126 घायल
तुर्की की राजधानी अंकारा शनिवार को एक के बाद एक हुए दो धमाकों से दहल उठी. धमाके शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुए. धमाकों में 30 लोगों के मारे जाने क पुष्टि हो चुकी है. वहीं, 126 लोग घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके इतने तेज थे कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं. तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला बताया है.
धमाकों में 35 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका शांति मार्च के दौरान हुआ. यह शांति मार्च कुर्दिश विद्रोहियों और सरकार के बीच जारी संघर्ष के विरोध में किया जा रहा था. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. शुरुआती जांच के बाद इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है.
तुर्की ने हाल ही में बदला था रुख
ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब तुर्की ने हाल ही में आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ अपना रुख बदला था. तुर्की ने अमेरिका को आईएस के खिलाफ हमलों के लिए अपने एयरबेस का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी थी.
धमाके के बाद मौके कुछ भयावह तस्वीरें ट्विटर पर आई
अगले महीने ही तुर्की जाने वाले हैं PM
पीएम मोदी अगले महीने ही जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने तुर्की जाने वाले हैं. वहां द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के अलावा आतंकवाद पर भी बात होना तय है.