अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की : कोयला खान विस्फोट में मृतकों की संख्या 232 हुई

turइस्तांबुल। तुर्की के सोमा शहर में एक कोयले की खान में विस्फोट और आग लगने से मरने वालों की संख्या बुधवार को 232 हो गई। खान में लगभग 4०० कामगार अब भी फंसे हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार  दुर्घटना के वक्त खान में 787 कामगार मौजूद थे। करीब 8० कामगारों को बाहर निकाला गया है  लेकिन वे घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत नाजुक है। तुकी के ऊर्जा मंत्री तानेर यिलदिज ने कहा कि बचाव कार्य जारी हैं। इसमें करीब 4०० राहतकर्मी लगे हैं। अधिकारियों के मुताबिक  घटना उस वक्त हुई  जब कामगार पाली बदलने की तैयारी कर रहे थे। इसलिए मरने वालों की तादाद अधिक हो सकती है  क्योंकि उस वक्त खान में वे कामगार भी मौजूद थे  जिनकी पाली खत्म हो रही थी और कुछ ऐसे कामगार भी खान में थे  जिनकी पाली शुरू होने वाली थी। विस्फोट सतह से दो किलोमीटर नीचे एक विद्युत वितरण इकाई में हुआ  जिससे खान की लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया। विस्फोट के बाद खान में आग लग गई। खान की संचालक सोमा कोल माइनिंग कंपनी का कहना है कि उसने दो महीने पहले ही खान में सुविधाओं का निरीक्षण किया था और तब उन्हें कुछ भी नियमों के विरुद्ध नहीं मिला था। सोमा शहर में हुई यह दुर्घटना तुर्की में हाल के वर्षों में कोयले की खानों में हुई कई दुर्घटनाओं में से एक है। चैम्बर ऑफ माइनिंग इंजीनियर्स ऑफ तुर्की के अनुसार  देशभर में कोयले की खानों में हुए हादसों में 1995 से अब तक 3 ०53 लोगों की मौत हो चुकी है  जबकि 3 26 2०8 लोग घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button