तुर्की ने ट्विटर पर प्रतिबंध लगाया
लंदन । तुर्की ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीबीसी की रपट के अनुसार प्रतिबंध की जानकारी तब सामने आई जब ट्विटर उपभोक्ताओं ने अपने खाते खोलने की कोशिश की तो उनके सामने तुर्की दूरसंचार नियामक की ओर से जारी एक बयान आया। तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तईप एरडोगन ने इस साइट पर अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद ट्विटर को प्रतिबंधित करने का संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा ‘‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय क्या कहता है उसकी मैं परवाह नहीं करता। लोग तुर्की गणराज्य की ताकत देखेंगे।’ट्विटर की ओर से इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है। तुर्की ने अपने संस्थापक मुस्तफा कमाल अततुर्क को अपमानित करने वाला वीडियो जारी किए जाने के बाद यूट्यूब पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन दो वर्षों बाद 2०1० में प्रतिबंध हटा लिया था।