अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की ने बनाई समुद्र के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेन

turkishइस्तांबुल  3० अक्टूबर (आईएएनएस)। तुर्की ने मंगलवार को समुद्र के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेन की शुरुआत की। यह ट्रेन इस्तांबुल के एशियाई और यूरोपीय इलाकों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। मरमरे नाम से शुरू किया गया यह रेलपथ दो द्वीपों को आपस में जोड़ने का काम करेगा। इस पथ पर दौड़ने वाली ट्रेन हर घंटे 75 ००० यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी और दिनभर में यह 1० लाख लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगी। सिन्हुआ ने बताया कि राष्ट्रपति अबदुल्ला गुल और प्रधानमंत्री रीसेप तय्यीप एरडोगन ने लगभग 1० ००० लोगों की उपस्थिति में ट्रेन पथ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। तुर्की सरकार ने गणराज्य की स्थापना के 9० साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह परियोजना शुरू की। सरकार का उद्देश्य समुद्र के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेन परियोजना के माध्यम से इस्तांबुल के यातायात को आसान बनाना और यात्रियों का समय बचाना है।

Related Articles

Back to top button