अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की ने सीरिया के ठिकानों पर की बमबारी

is-1अंकारा। तुर्की सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट, आईएस के ठिकानों पर बमबारी कर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

तुर्की ने उत्तरी सीरिया में आईएस के कब्जे वाले क्षेत्र से तकरीबन चार ठिकानों पर 40 मोटार्र दागें।

वहीं तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यलदिरिम का कहना है कि गज़ीयनटेप में हुए चरमपंथी हमले को 12 से 14 साल की उम्र के बच्चे ने अंजाम दिया था।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों का हाथ हो सकता है।

 सीरियाई सीमा के नज़दीक बसे गज़ीयनटेप में इस्लामिक स्टेट के कई सेल सक्रिय हैं।

तुर्की के विदेश मंत्री कावुसोग्लू ने कहा कि आईएस आतंकवादियों को सीरियाई सीमा क्षेत्र से पूरी तरह से खदेड़ दिया जाना चाहिए।

प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, सीरियाई विद्रोही तुर्की से सटी सीमा से जिहादियों के कब्जे से शहर को मुक्त कराने के लिए हमला करने की तैयारी कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button