अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

तुर्की में नाव डूबने से 18 की मौत

स्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_17_08_5906540481222-llइस्तांबुल:विस्थापितों को लेकर यूनान जा रही एक नौका के तुर्की के दक्षिणी तट पर डूबने से इस पर सवार 18 शरणार्थियों की मौत हो गई । नौका पर सवार में 14 अन्य शरणार्थियों को बचा लिया गया । जानकारी के मुताबिक नौका पलटने के बाद कल देर शाम तक 14 लोगों को बचा लिया गया । उन्होंने कहा कि नाव में पाकिस्तान, सीरिया, और इराक के शरणार्थी सवार थे । यहां के मछुआरों ने शरणार्थियों की चीखें सुनकर तुर्की के तट रक्षक बल को सूचित किया था ।तट रक्षक बलों के राहत अभियान के बाद बचाए गए लोगों को बोडरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है । तट रक्षक बल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है । गौरतलब है कि सीरिया में पिछले चार साल से जारी युद्ध के कारण रिकॉर्ड पांच लाख शरणार्थी अपनी जान जोखिम में डालकर तुर्की के रास्ते यूनान पहुंचे हैं । संपन्न देशों की ओर प्रस्थान करने से पहले यूनान यूरोपीय संघ में उनका पहला ठिकाना है । अंतरराष्ट्रीय आव्रजन संगठन के अनुसार इस वर्ष करीब 600 शरणार्थियों की पूर्वी भूमध्य सागर में डूबने से मौत हो चुकी है ।

Related Articles

Back to top button