तूफानी दौरे पर आज अमेठी पहुंचेंगे राहुल, देंगे 1 करोड़ की सौगात
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी ‘महायात्रा’ शुरू करने से पहले आज से 3 दिन तक अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का तूफानी दौरा करेंगे। गांधी ने ट्वीट करके कहा कि मैं 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक अपने संसदीय क्षेत्र में रहूंगा। इस दौरान कई लोगों से मुलाकात करूंगा। यहां 3 दिन के दौरे पर आ रहे राहुल 1 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष 31 अगस्त की शाम रायबरेली के मुंशीगंज हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और कुछ दिनों पहले दिवंगत हुए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र के घर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगे। बुधवार को वह मुंशीगंज विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात करेंगे। गांधी 1 सितम्बर को सुबह मुंशीगंज में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद 12 बजे वह जगदीशपुर में जाफरगंज मंडी क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना और सांसद निधि द्वारा चयनित सड़कों का उद्घाटन आदि कार्यक्रमों के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे । कांग्रेस उपाध्यक्ष जगदीशपुर में कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बाद वह शाम को मुंशीगंज लौटेंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
2 सितम्बर को गौरीगंज में जिला सतर्कता निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद वह दिल्ली लौट आएंगे। गांधी 6 सितंबर को देवरिया जिले से दिल्ली तक के लिए एक महायात्रा निकालेंगे जिसके दौरान वह अयोध्या भी जा सकते हैं । इस महायात्रा के दौरान गांधी देवरिया से गाजियाबाद तक जाएंगे। इस यात्रा का वृहद कार्यक्रम तैयार हो रहा है। यात्रा के माध्यम से मिर्जापुर, वाराणसी, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ समेत राज्य के ज्यादातर जिलों को कवर किया जाएगा। करीब 27 वर्षों से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस 2017 में राज्य विधानसभा के चुनाव में हर हाल में सम्मानजनक स्थिति में आना चाहती है। इसके लिए उसके नेताओं के साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशान्त किशोर उर्फ पीके दिन रात एक किए हुए हैं।