स्पोर्ट्स

तूफानी फिफ्टी के लिए मिल रही है बधाई, लेकिन राहुल ने इस दिग्गज को दिया श्रेय

मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आईपीएल 11 में इतिहास रच दिया है. दरअसल, लोकेश राहुल ने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राहुल ने महज 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया.

लोकेश राहुल की इस पारी ने किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत लगभग पक्की कर दी थी. उनके इस खास प्रदर्शन की बधाईयां उन्हें हर कोई दे रहा है.

खेल भावना भूलकर जूनियर खिलाड़ी ने विराट कोहली को आउट करने के बाद दी गाली, जानें क्या है माजरा

लेकिन मैच के बाद उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी का श्रेय वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल को दिया है. लोकेश राहुल ने इंटरव्यू में बताया कि वह क्रिस गेल की सलाह के बाद ही ऐसी धुंआधार पारी खेल पाए.

राहुल ने बताया कि उन्होंने RCB टीम का हिस्सा होने के दौरान क्रिस गेल से काफी कुछ सीखा है और अपनी पारी की गति को कैसे आगे बढ़ाया जाए यह भी सीखा है.

राहुल ने कहा कि ‘ओपनर बल्लेबाजों की यह जिम्मेदारी होती है कि वो अपनी टीम को एक ठोस शुरूआत दें. मैं इससे बहुत खुश हूं कि मैं यह काम कर सका. यकीनन मैं बॉल को अच्छी तरह से खेल रहा था. लेकिन जरुरी यह है कि अब मैं आगे आने वाले मैचों में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार करूं.’

राहुल की तूफानी पारी से जीता पंजाब, 6 विकेट से हुई दिल्ली की हार

राहुल ने कहा कि ‘मैं अति आत्मविश्वास में नहीं आना चाहता. मैं पिछले 4-5 सालों से टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता हूं. इसलिए मेरे लिए फटाफट क्रिकेट में इतिहास रचना और रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ही अच्छा है. राहुल के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 11 का आगाज जीत के साथ किया है.’

बता दें कि रविवार को खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.5 ओवर में 4 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की. राहुल ने महज 16 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 51 रन बनाए.

 

Related Articles

Back to top button