अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

तूफान साउडलर तूफान में अब तक 14 लोगों की मौत

Behind fallen trees, a man braves the strong winds from Typhoon Soudelor with his bicycle in Taipei, Taiwan, Saturday, Aug. 8, 2015. Soudelor is bringing heavy rains and strong winds to the island Saturday with winds speeds over 170 kph (100 mph) and gusts over 200 kph (120 mph), according to Taiwan's Central Weather Bureau. (AP Photo/Wally Santana)
Behind fallen trees, a man braves the strong winds from Typhoon Soudelor with his bicycle in Taipei, Taiwan, Saturday, Aug. 8, 2015. Soudelor is bringing heavy rains and strong winds to the island Saturday with winds speeds over 170 kph (100 mph) and gusts over 200 kph (120 mph), according to Taiwan’s Central Weather Bureau. (AP Photo/Wally Santana)

हांगझोऊ: पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में तूफान साउडलर से 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य चार लापता हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी। तूफान से सर्वाधिक प्रभावित वेनझू शहर में 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हैं। पड़ोसी शहर लीशूई में दो लोगों की मौत हो गई।प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों का कहना है कि इन 14 लोगों की मौत या तो बाढ़ में बह जाने की वजह से या फिर मकानों के ढहने और भूस्खलन की वजह से हुई है। तूफान की वजह से क्षेत्र में भारी बारिश हुई, कुछ क्षेत्रों में पिछले दो से ढाई दिनों में 700 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले 120 साल का रिकॉर्ड है।वेनझू के पिंगयांग के एक स्थानीय निवासी के मुताबिक, ‘शनिवार रात लगातार बारिश होती रही और जब हम सुबह उठे तो घर के बाहर खड़ी कार पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी थी। हमने कभी इतनी भारी बारिश होने का अंदाजा नहीं लगाया था।’ रविवार दोपहर तक तूफान से 15.8 लाख लोग प्रभावित हुए, जिसमें से 1,88,400 को झेजियांग विस्थापित करना पड़ा। 223 घर ढह गए, 272 सड़के क्षतिग्रस्त हो गई और 43,600 हेक्टेयर फसलें नष्ट हो गई। इस तरह अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष रूप से चार अरब युआन (64.4 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है। तूफान से 7,85,000 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी, लेकिन रविवार शाम तक 60 प्रतिशत घरों में बिजली बहाल कर दी गई। प्रांतीय अधिकारियों ने सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दलों को भेज दिया है। अकेले वेनझू में आपदा से निपटने के लिए 50,000 से अधिक बचावकर्मियों को भेजा गया है। साउडलर इस साल का 13वां तूफान है।

Related Articles

Back to top button