
सूरी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस की बूथ कमेटी के एक सदस्य के घर में आज तड़के बम विस्फोट हुआ जिसमें पार्टी के सदस्य घायल हो गए और उनकी पत्नी की मौत हो गई। बीरभूम जिला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि बीलाटी गांव स्थित बुरो हंसदा (45) के घर में तड़के 3 बजे के करीब विस्फोट हुआ। हंसदा की पत्नी चुरकी हंसदा (37) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायल हुए तृणमूल कांगे्रस के नेता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हंसदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि आज तड़के किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में बम फैंक दिया था।