व्यापार
तेजी के साथ खुला शेयर बाजार
देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में बुधवार सुबहत तेजी देखी गई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82 अंकों की बढ़त के साथ 25402 अंक पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25 अंकों की बढ़त के साथ 7725 पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। कारोबारी सत्र के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 170 अंकों की बढ़त के साथ 25,320 पर पहुंचकर बंद हुआ और निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 7,701 पर बंद पहुंचकर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 12,935 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।
वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 11,336 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। एफएमसीजी, ऑटो, एनर्जी, रियल्टी और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त दिखी।