![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/accident.jpg)
उत्तर प्रदेशफीचर्ड
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंदा, 6 की दर्दनाक मौत
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी पीलीभीत के रहने वाले थे। ये सभी कैटरिंग का काम करते थे और बरेली के फरीदपुर में शादी समारोह में खाना बनाकर लौट रहे थे। मरने वालो में शरीफ, नसीम,युनुष,ड्राइवर सोनू ,अजमत, शीबू शामिल थे। इस दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कार को क्रेन से निकाला गया और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।