तेज रफ्तार बस के पलटने से तीन की मौत, 23 घायल
जबलपुर : कुण्डम से जबलपुर आ रही तेज रफ्तार बस गुरुवार सुबह डोली घाट में पलट गई. इस हादसे में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 23 लोग घायल हो गए . यह हादसा उस समय हुआ, जब झारिया परिवार सूपावारा से चौक समारोह में शामिल होकर वापस जबलपुर लौट रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ताज़ा खबर: चेन्नई में कपडे की दुकान से 45 करोड़ पुराने बंद नोट हुए बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गढ़ा का झारिया परिवार 17 मई को बस क्रमांक-एमपी-20-पीए-0538 से चौक समारोह में शामिल होने सूपावारा गया था. जब यह परिवार बस से वापस जबलपुर लौट रहा था तब चालक तेज गति से बस चला रहा था. हालाँकि यात्रियों ने चालक से बस धीमें चलाने को कहा, लेकिन चालक नहीं माना. जैसे ही बस राजा इमलई के आगे डोला घाट पर पहुंची, चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. उसने गति कम करने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
ये भी पढ़ें: प्रेम संबंधों का था शक, बेटी और उसके प्रेमी को तेजधार हथियारों से काट डाला
बस पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. अासपास के ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इस हादसे में 50 पुष्पा बाई झारिया (50 ), अंशु झारिया(9 ) और ओम बर्मन (8 ) की मौत हो गई. जबकि 23 यात्री घायल हो गए . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हंसी ख़ुशी लौट रहे परिवार के 3 लोगों की मौत होने और 23 लोगों के घायल होने से पूरे परिवार में मातम छा गया. परिवार के सदस्यों ने भारी मन मृतकों का अंतिम संस्कार किया और घायलों की देखरेख के लिए अस्पताल पहुंचे.