हैदराबाद। महाराष्ट्र के नव नियुक्त राज्यपाल सी विद्यासागर राव तेलंगाना के वरिष्ठ भाजपा नेता हैं, जो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रहे थे। वह तेलंगाना में अपने पैतृक करीमनगर जिले की मेतपल्ली विधानसभा से 1985 में, 1989 में और 1994 में अविभाजित आंध्र प्रदेश की विधानसभा के सदस्य रहे। वह 1985 से 1998 तक विधानसभा में भाजपा के सदन के नेता थे। 1998 में उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता और 1999 में फिर से करीमनगर लोकसभा से चुने गये और वाजपेयी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह पाई। हालांकि राव करीमनगर से हालिया लोकसभा चुनाव हार गये थे। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति शुरू की थी और बाद में सक्रिय राजनीति में आये।