टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

तेलंगाना में फहराया जाएगा देश्‍ा का सबसे ऊंचा तिरंगा, 1.3 करोड़ में बना है पोल

NEW DELHI, INDIA - MARCH 7: The largest National Flag measuring 60 ft X 90ft flutters atop 207 ft tall flag pole at Rajiv Chowk on March 7, 2014 in New Delhi, India. The concept of monumental flagpoles was conceived and introduced by the founder of the Flag Foundation, Naveen Jindal in 2009. The first monumental flagpole measuring 207 feet was installed at Kaithal in Haryana. Ever since, the foundation has installed flagpoles at 12 such places in the country. (Photo by Ramesh Pathania/Mint via Getty Images)

एजेंसी/ तेलंगाना सरकार 2 जून को 303 फीट ऊंचा तिरंगा फहराने की तैयारी कर रही है। तेलंगाना सरकार के एक अधिकारी के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है। तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने मई में घोषणा की थी कि यह झंडा हैदराबाद के संजीवैया पार्क में तेलंगाना स्थापना दिवस के मौके पर फहराया जाएगा। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी से मंजूरी लेना अभी बाकी है, क्योंकि झंडे की ऊंचाई बहुत ज्यादा है। 

 

जानकारी के मुताबिक, झंडे के पोल की ऊंचाई 303 फीट (92 मीटर) प्रस्तावित की गई है। यह छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगे देश के सबसे ऊंचे (81 मीटर) झंडे से 11 मीटर ज्यादा ऊंचा होगा। अगर एयरपोर्ट अथॉरिटी इसकी ऊंचाई को लेकर कोई आपत्ति जताती है तो इसे घटाकर 295 फीट तक किया जा सकता है। तिरंगा झंडे की बात करें तो इसकी लंबाई 72 फीट, जबकि चौड़ाई 108 फीट रखी गई है। 

झंडे का पोल 31 मई को लगाया जाएगा और इसका ट्रायल एक जून को किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी मंगलवार को इस बारे में अपना फैसले की जानकारी दे देगी। 

झंडे का पोल कोलकाता की एक कंपनी ने बनाया है। इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसे 40 फीट लंबे आठ ट्रकों में कोलकाता से हैदराबाद लाया गया। इसके हिस्सों को हैदराबाद लाने में एक हफ्ते का समय लगा है। वहीं, झंडे की कीमत 1.3 लाख रुपए है और इसका वजन 66 किलो बताया जा रहा है। 

 
 

Related Articles

Back to top button