तेल कुओं पर ड्रोन हमले के बाद तेल की कीमतों में भारी तेजी, वैश्विक आपूर्ति में कमी
दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल कंपनियों में गिनी जाने वाली अरामको के क्रूड ऑयल फैसिलिटी सेंटर्स पर ड्रोन हमले के बाद वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आ गई है। इस ड्रोन हमले के बाद वैश्विक स्तर पर तेल आपूर्ति को लेकर संकट खड़ा हो गया है। इस हमले के बाद तेल की वैश्विक आपूर्ति में प्रतिदिन 57 लाख बैरल की कमी आई है। यह मात्रा वैश्विक आपूर्ति की करीब 6 फीसद है।
वैश्विक आपूर्ति में कमी के कारण आर्ईसीई एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का भाव 1:26 AM (EDT) पर 10.11 फीसद की तेजी के साथ 66.31 डॉलर प्रति बैरल पर और इसी समय पर WTI क्रूड ऑयल का भाव NYMEX एक्सचेंज पर 9.19 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 59.89 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।आज सुबह भारत में क्रूड ऑयल की कीमत में 9.12 फीसद यानी 357 रुपये की तेजी देखी गई, जिससे यह 4,272 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में वैश्विक क्रूड सप्लाई के लिए बड़ा संकट पैदा हो सकता है। गौरतलब है कि शनिवार सुबह अबकैक और खुराइस स्थित अरामको के तेल कुओं पर ड्रोन से हमला हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी हूथी विद्रोही संगठन ने ली थी। इस हमले के बाद अरामको ने अपने उत्पादन को करीब आधा कर दिया है।
इस ड्रोन हमले के कारण सोमवार सुबह क्रूड ऑयल WTI और ब्रेंट ऑयल दोनों के भाव में भारी तेजी देखने को मिली है। आज 8 बजकर 56 मिनट पर क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 8.74 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 59.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 10.08 फीसद की भारी तेजी के साथ 66.27 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।
हालांकि, अरामको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिर नसीर ने वैश्विक बाजार को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे जल्द ही आपूर्ति को पुराने स्तर पर ले आएंगे। अरामको ने बताया है कि वह अगले करीब दो दिन और अपने उत्पादन को कम रखेगी। कंपनी ने कहा कि ऐसा वह ड्रोन हमले में नुकसान पहुंचे तेल कुओं की रिपेयरिंग के लिये कर रही है।