तेल के बढ़े दामों को लेकर यूथ कांग्रेस का अऩोखा प्रदर्शन
एजेंसी/ चंडीगढ़ में तेल के बढ़े दामों को लेकर सोमवार को यूथ कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ एक अऩोखा प्रदर्शन कर विरोध जताया है. प्रदर्शनकारियों ने घोड़ा गाड़ियों पर अपने स्कूटर रखकर केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोड़ागाड़ियों पर स्कूटर रखकर पर आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार के राज में लगातार तेल के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी है. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लगाया.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी लोगों को हसीन सपने दिखाकर सत्ता में आई थी. लेकिन ये सपने अब सिर्फ सपने बन कर ही रह गए हैं. सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे उनमें से सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के आने के बाद पूर देश में महंगाई बढ़ गई है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस सरकार को गरीबों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है.