
उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीय
तैयार हो गई यूपी के भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अनौपचारिक रूप से शुरू हो गई है।
प्रदेश भाजपा नेता सूबे के संघ और भाजपा के प्रमुख नेताओं से बातचीत कर सकारात्मक समझी जानी वाली सीटों पर उम्मीदवारों के मामले में मन बनाने में जुटे हैं। उक्त नेता के अनुसार, चुनावी प्रचार के मामले में सूबे के अन्य दलों पर बढ़त बनाने के बाद भाजपा महज उम्मीदवारों के घोषणा में ही सपा और बसपा से पिछड़ी हुई है। इसलिए उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी कर इसका हल निकाला जाएगा।