फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

तोगड़िया व गिरिराज के बयान पर मोदी की कड़ी प्रतिक्रिया

modiiनयी दिल्ली बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रवीण तोगड़िया का नाम लिए बगैर उनके हिंदू इलाकों से मुसलमानों को निकालने के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोदी ने कहा कि भाजपा के शुभचिंतक होने का दावा करने वालों के संकीर्ण बयान विकास और सुशासन के मुद्दों से मुहिम को भटका रहे हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों को खारिज करता हूं और ऐसे बयान देने वालों से अपील करता हूं कि वे ऐसा करने से कृपया परहेज करें। खुद को बीजेपी का दोस्त बताकर ऐसे बयान देने वाले लोग, मुद्दों पर आधारित हमारे अभियान को भटकाने का काम कर रहे हैं। पूरा देश विकास और सुशासन की आस लिए बड़ी उम्मीद के साथ बीजेपी की ओर देख रहा है। मोदी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल गिरिराज सिंह और तोगड़िया के बयानों को लेकर भाजपा पर हमले कर रहे हैं। भाजपा के नेता अरुण जेटली ने पार्टी के शुभचिंतकों से अपील की है कि वे बयान देते समय अत्यंत संयम बरतें। उन्होंने अमृतसर में कहा कि भाजपा के हर समझदार शुभ चिंतक से संयम बरतने और शासन के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद की जाती है, जो कि हमारी मुहिम का मूल विषय है। इसके विपरीत किसी भी बयान से हमारे प्रतिद्वंद्वियों को लाभ होगा। जेटली ने कहा कि लोग हमसे शासन की उम्मीद करते हैं। आज सभी का ध्यान हमारी ओर है। एक गैर जिम्मेदाराना बयान से भी हमारी साख घटेगी। जेटली ने मुहिम के दौरान शासन के मामले पर ध्यान देते हुए अपने ब्लॉग में लिखा कि मुहिम में स्पष्टता है। हमने यह चुनाव शासन के मुद्दों पर लड़ा है। हमें समाज के हर वर्ग को हमारे साथ रखना होगा। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गिरिराज के बयान पर सोमवार को कहा था कि वह मोदी की आलोचना करना बंद करने के बजाए, पाकिस्तान जाना पसंद करेंगे। उन्होंने अनंतनाग जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं मोदी की आलोचना बंद करने के बजाए पाकिस्तान जाना पसंद करूंगा। शुक्र है कि श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस के कारण मुझे नयी दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। मैं यहीं से बस में सवार हो सकता हूं।  

     

 

 

 

Related Articles

Back to top button