फीचर्डराष्ट्रीय

..तो इसलिए जयपुर हवाई अड्डे पर उतरे ब्रिटिश सेना के 100 जवान

जयपुरः ब्रिटिश सेना की एक टुकड़ी बुधवार देर रात जयपुर पहुंची। ये सैनिक यहां से बीकानेर रवाना हो गए, जहां दोनों देशों की सेनाएं 1 से 14 दिसंबर तक राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास करेगी। इस युद्धाभ्यास को ‘अजेय वॉरियर 2017’ नाम दिया गया है। ब्रिटिश सेना के 100 से अधिक सैनिक आव्रजन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह दल युद्धाभ्यास स्थल के लिए रवाना हो गया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है। यह युद्धाभ्यास चार दिसंबर तक चलेगा। इस दल के स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर भारतीय सेना के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

इस बारे में भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि, “यह दोनों देशों की सेनाओं के बीच तीसरा युद्धाभ्यास होगा। 14 दिन तक चलने वाला अभ्यास कई चरणों में पूरा होगा।” उन्होंने आगे कहा कि, “इस अभ्यास से फील्ड कमांडर और टुकड़ियों को युद्ध रणनीतियों की बारीकियों को जानने का मौका मिलेगा। साथ ही दोनों सेनाएं एक दूसरे के सैन्य कौशल हो भी समझ सकेंगी।” इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की ओर से राजपुताना रायफल्स की 20 वीं बटालियन और रॉयल ब्रिटिश आर्मी की रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट हिस्सा ले रही हैं।

Related Articles

Back to top button