
हाल ही में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर द्वारा लिखे गए ओपन लेटर ने पूरी इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है। इससे पहले भी इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने ओपन लेटर के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाई हो। कभी कोई मुद्दा हो या अपनी सफाई देनी हो या फिर विवाद को बढ़ाना हो, इस ओपन लेटर का बड़ा हाथ रहा है।
सफाई देने के लिए बेहतरीन जरिया
कई बॉलिवुड स्टार्स ने किसी विवाद पर अपनी सफाई देने के लिए ओपन लेटर का सराहा लिया है। पिछले साल जब पूरे बॉलिवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस चल रही थी तो उस वक्त सैफ अली खान, वरुण धवन और करण जौहर ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कंगना की खिंचाई की थी। हालांकि कंगना से अपने बिगड़ते रिश्ते को देख सैफ ने तुरंत इस पर सफाई देते हुए ओपन लेटर लिखा था। सैफ ने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से नेपोटिज्म पर परफॉर्म की गई स्किट के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है। मैं सबको बता देना चाहता हूं कि ‘नेपोटिज्म रॉक्स’ एक जोक था जो वरुण, करण और मैंने खुद पर किया था। कहीं न कहीं मुझे लगा कि शायद कंगना को यह बात बुरी लगी हो तो इस बात के लिए मैंने कॉल कर उनसे माफी मांग ली है। अब यह मामला यहीं खत्म हो जाना चाहिए और सब को शांत होकर आगे बढ़ना चाहिए।’
बढ़ते हैं विवाद
स्टार्स अक्सर ओपन लेटर के जरिए अपनी दिल की बात तो रख देते हैं लेकिन कई बार यह लेटर विवाद को भी जन्म देता है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण कंगना-रितिक प्रकरण रहा है। कंगना के ओपन लेटर ने इतना विवाद मचाया कि रितिक और उनके कई साथियों ने इस पूरे मुद्दे पर ओपन लेटर लिख डाला था। वहीं, स्वरा भास्कर के ओपन लेटर ने भी कई विवादों को जन्म दिया है। दरअसल स्वरा की राय पर कुछ लोग उनके साथ हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो स्वरा की कटाक्ष पर ओपन लेटर लिख रहे हैं।