… तो इसलिए राज कपूर अपनी फिल्म की हर एक्ट्रेस को सफ़ेद साड़ी पहनाते थे, वजह जानकर चौक जायेंगे आप
जब बात बॉलीवुड के गलियारे की हो और उसमें कपूर खानदान का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नही सकता है. भारत में फ़िल्मी नींव को मजबूत बनाने में कपूर खानदान का भी अतुलनीय योगदान रहा है. चाहे वो पृथ्वी कपूर हो या उनके बेटे राज कपूर हो या फिर उनके बेटे ऋषि कपूर हो. जिनकी विरासत को आज करीना और रणबीर कपूर आगे बढ़ा रहे है. मगर आज हम बात करने वाले है राज कपूर की. उन्होंने 11 साल की उम्र में ही फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था. वही आपको एक बात और बता दें कि उन्होंने दसवीं के पढाई के दौरान ही पढाई को अलविदा कह दिया था. हालाँकि उनका फ़िल्मी करियर आसान नही था. एकदम नीचे के छोर से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले राज कपूर ने हिंदी सिनेमा में कई इबादते लिखी. मगर क्या उनकी एक बात आपको पता है कि आखिर वो अपनी हर फिल्म में एक्ट्रेस को सफ़ेद साड़ी क्यों पहनाते थे, नही पता है न, तो चलिए आज हम इस राज से पर्दा उठाते है कि आखिर वो ऐसा क्यों करते थे……
फ़िल्मी करियर की शुरुआत
निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राज कपूर का जन्म 14 दिसम्बर 1924 में पेशावर में हुआ था. लेकिन जल्द ही उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर पंजाब में आ बसा.राज कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने मात्र 10 साल की ही उम्र में ही फिल्म इन्कलाब में काम किया था जिसमें उन्होंने एक छोटा रोल निभाया था. आपको बता दें कि राज कपूर का पूरा नाम रणबीर राज कपूर है. जिसके बाद उन्होंने अपना नाम सिर्फ राज कपूर रख लिया|
24 साल की उम्र में बने डायरेक्टर
राज कपूर फिल्म जगत में यंग डायरेक्टर के रूप में शुमार थे, उन्होंने मात्र 24 साल की उम्र में ही फिल्म डायरेक्टर का काम शुरू कर दिया था, उन्होंने ‘आर.के. प्रोडक्शन हाउस’ की स्थापना भी की थी. हालाँकि वो अपनी अधिकतर फिल्मों में खुद हो एक्टिंग करते थे|
इस लिए पहनाते थे अपनी फिल्म में हिरोइन को सफ़ेद साड़ी
देखा जाए तो राज कपूर ने अपनी फिल्मों में हिरोइनों को बोल्ड रूप में पेश करते थे. इसके साथ ही उनकी फिल्मों में एक चीज जो आपने गौर की होगी वो ये है कि वो अपनी फिल्मों में हिरोइनों को सफ़ेद साड़ी पहनाते थे. मगर आप इसके पीछे की वजह नही जानते होंगे, तो चलिए बताते है. दरअसल ये बात बहुत कम ही लोगों को पता होगी कि एक बार राज कपूर ने अपनी पत्नी को सफ़ेद शादी तोहफे में दी थी, जब उन्होंने अपनी पत्नी को सफ़ेद साड़ी में देखा तो उन्हें बेहद ज्यादा पसंद आयी. तब से ही वह अपनी हर फिल्म में एक्ट्रेस को साड़ी पहनाने लगे|
मिले कई सम्मान
आपको बता दें कि राज कपूर को फ़िल्मी दुनिया में दिए गये योगदान के लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया गया था. जिसमें दादा साहेब फाल्के अवार्ड, पद्मभूषण, और फिल्म फेयर अवार्ड शामिल है. हालाँकि शोमैन के नाम से प्रसिद्ध राज कपूर ने अपने अंतिम साँस एक महीने तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 2 जून 1988 को ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. फ़िलहाल आज राज कपूर हमारे बीच में मौजूद नही है, मगर फिर भी उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में ताज़ी रहेंगी|