तो जियो तोड़ देगा कई रिकार्ड्स, करोड़ों में होगी यूजर्स की संख्या
नई दिल्ली: मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा के बूते रिलायंस इंफोकॉम के ग्राहकों का आंकड़ा मार्च 2017 तक 10 करोड़ तक हो सकता है। फिच रेटिंग के निदेशक नितिन सोनी का यह कहना है। उन्होंने हालांकि कहा कि जब रिलायंस अपने ग्राहकों से शुल्क वसूलने लगेगी उसके ग्राहकों की संख्या घटने लगेगी।
रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या लाखों में
सोनी ने बीटीवीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि हमारा मानना है कि जियो ने मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा देकर बेहद सटीक रणनीति अपनाई है। वर्तमान में उनके 5.2 करोड़ से लेकर 5.5 करोड़ तक ग्राहक हैं और मार्च के अंत तक यह संख्या बढ़कर 10 करोड़ हो सकती है। लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि ये सेवाएं मुफ्त है।
उन्होंने कहा कि जब तक यह मुफ्त होगा तब तक एयरटेल या आइडिया का ग्राहक भी मुफ्त में रिलांस जियो सिम का इस्तेमाल करेगा। लेकिन जब जियो 1 अप्रैल से शुल्क वसूलने लगेगी तो कई उससे छिटक जाएंगे। इससे जियो के ग्राहक 5 से 10 फीसदी तक कम हो सकते हैं।”
सितंबर में जियो ने अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी और शुरू में 31 दिसंबर तक इसकी वॉयस और डेटा सेवाएं मुफ्त थी, जिसे अब 31 मार्च 2017 तक बढ़ा दिया गया है।