तो पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट चले जाएं सिब्बल : स्वामी
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल पर तीखा हमला किया है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कोर्ट में नहीं जाने का ऐलान करने वाले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर पलटवार करते हुए स्वामी ने कहा कि सिब्बल के कोर्ट पेश न होने से किसे फर्क पड़ता है. स्वामी ने यहां तक कह दिया कि सिब्बल को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में चले जाना चाहिए. वहां उनके लिए जगह है. स्वामी ने कहा कि विपक्ष के महाभियोग के प्रस्ताव पर उपराष्ट्रपति ने दरियादिली दिखाते हुए दो दिन तक इस पर विचार किया. विपक्ष के नोटिस को तो उसी दिन कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए था.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट में अरसे से प्रैक्टिस कर रहे कपिल सिब्बल ने कहा है कि अगर जस्टिस दीपक मिश्रा रिटायरमेंट तक पद पर बने रहते हैं तो वे उनकी कोर्ट में पेश नहीं होंगे. आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नाडयू ने महाभियोग के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इससे विपक्ष को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि महाभियोग लाने के लिए 50 सांसदों की जरूरत होती है, जो हमने पूरा किया. राज्यसभा चेयरमैन प्रस्ताव की मेरिट तय नहीं कर सकते हैं. अब ये लड़ाई सीधे तौर पर लोकतंत्र को बचाने वाले और लोकतंत्र को खारिज करने वालों के बीच में है.