
नई दिल्ली: टीम इंडिया के भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है कि टीम बिना सेमीफाइनल मैच खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वल्र्ड का दूसरा सेमीफाइनल मैच सिडनी में 26 को खेला जाएगा और वहां पर लगातार दो दिन से बारिश हो रही है और पूर्वानुमान है कि आगे भी बारिश होती रहेगी। अब सिडनी में भी मौसम खराब है और यह चर्चा भी हर ओर हो रही है कि अगर दूसरा सेमीफाइनल बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया तो क्या होगा। हालांकि मौसम के मिजाज को भांपते हुए आईसीसी ने नॉकआउट मुकाबलों के लिए एक रिजर्व डे रखा हुआ है। अगर 26 को बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच नहीं हो सका तो यह मैच रिजर्व डे यानी 27 मार्च को खेला जाएगा। अगर बारिश और खराब मौसम ने इन दिन भी मैच नहीं होने दिया तो फाइनल के लिए किस टीम को टिकट दिया जाएगा। अगर ऐसी कोई सूरत बनती है तो लीग मैचों में दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखा जाएगा। इस लिहाज से टीम इंडिया को फायदा हो जाएगा क्योंकि लीग मैचों में वह सभी 6 मैच जीतकर अपने पूल (बी) में शीर्ष पर रही थी जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने पूल (ए) में दूसरे स्थान पर रहा था। फिलहाल, आज मंगलवार को सिडनी में बारिश हो रही है और तूफान आने की चेतावनी जताई गई है।