तो विमान में आग लगने की वजह थी ये
दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
लॉस वेगास से यात्री और चालक दल के 172 सदस्यों को लेकर लंदन रवाना होने की तैयारी कर रहे ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान में आग लग गयी। इस हादसे में कम से कम दो व्यक्ति घायल हो गये।हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, लॉस वेगास के मेककेरन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की हवाई पट्टी पर विमान का बायां इंजन लपटों से घिर गया। यह विमान 159 यात्रियों और चालक दल के 13 सदस्यों को लेकर लंदन के गैटविक हवाई अड्डे की ओर रवाना होने वाला था।विमान के पंखों के नीचे से भारी धुआं निकलने लगा। यात्रियों को तुरंत विमान से उतारा गया और लगभग 50 दमकल गाड़ियों ने कुछ मिनटों में आग पर काबू पा लिया। हवाई अड्डे ने अपने अधिकारिक टिवटर एकाउंट पर बताया है कि दो यात्रियों को मामूली चोटों आयी हैं और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर सहयोगी स्टाफ ने भी कुछ यात्रियों को बाहर निकालाहवाई अड्डे पर स्थित दमकल कर्मी आग लगने की सूचना मिलने के बाद दो मिनट में विमान तक पहुंच गये और अगले तीन मिनट के भीतर विमान से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। संघीय उडडयन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने बताया कि विमान के बांये इंजन में आग लग गयी और इसकी जांच की जा रही है।वाशिंगटन में एजेंसी के प्रवक्ता एरिक वेइस ने बताया कि नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड दुर्घटना के बारे में सूचना एकत्र कर रहा है। क्लार्क काउंटी के उप दमकल प्रमुख जॉन क्लास्सें ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन आग केबिन तक नहीं पहुंच सकी।