अजब-गजबमनोरंजन

तो सनी लियोनी लगाएगी 4 करोड़ का ठुमका..!

sunsunyमुंबई: सनी लियोनी शाहरुख खान स्टारर ‘रईस’ में आइटम नंबर ‘लैला ओ लैला’ कर रही हैं। सॉन्ग रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसके लाइव परफॉर्मेंस के लिए सनी को खूब ऑफर मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के एक फाइव स्टार होटल ने उन्हें न्यू ईयर की नाइट में ‘लैला ओ लैला’ के लाइव परफ़ॉर्मेंस के लिए 3.5 से 4 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि सनी ने ऑफर मंजूर किया है या नहीं। अगले सप्ताह रिलीज होगा सॉन्ग… आइटम नंबर ‘लैला ओ लैला’ अगले सप्ताह रिलीज किया जाएगा। बता दें कि 1980 में यही सॉन्ग फिल्म ‘कुर्बानी’ में जीनत अमान पर फिल्माया गया था। अब डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने इसे अपनी फिल्म ‘रईस’ में रीक्रिएट कराया है। शाहरुख खान, sunny-will-tumka-4-millionपाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और फरहान अख्तर स्टारर ‘रईस’ 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button