उत्तर प्रदेश

त्योहारों पर पक्षपात रहित ड्यूटी करेंः कमिश्नर

कानपुर : कमिश्नर पीके महांति ने त्योहारों दशहरा, भरतमिलाप, दुर्गा पूजा, मोहर्रम, पैगी जुलूस आदि के लिए सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों आदि से अपनी ड्यूटी पक्षपात से रहित होकर पूरी करने के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर पी के महान्ति ने आगामी त्यौहारों की तैयारियों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि इन सभी धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ को नियंत्रित रखें ,और उन्हें निर्धारित स्थानों पर परम्परागत तरिके से ही चलने दें। ऐसे तत्व जो आसामाजिक है उन पर कड़ी नजर रखी जाये। सभी धर्मो का जुलूस का समय, स्थान पर प्रशासन उनका समय निश्चित कर ले ताकि सभी लोग शांति पूर्वक अपने धर्मो के अनुसार पूजा पाठ कर सकें। आईजी जी कानपुर जोन अलोक सिंह ने कहा कि शांति कमेटियों / आयोजन कराने वालें सदस्यों से निरन्तन सम्पर्क एवं वार्तालाप बनाये रखें। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि जहां अभी तक बैरिकेटिंग नहीं हो पाई हैं वहां पर शीघ्र ही बैरिकेटिंग कराये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कानपुर जपद में 134 दुर्गा पण्डाल में 29 , 30 सितंबर में मूर्ति विसर्जन हो जायेगा। डीएम ने पैगी जुलूस के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर ढीले या नीचे तार हैं वहां पर उन्हे ठीक करा दिया जाये तथा ट्रांस्फार्मर ठीक कार्य करते रहें के हेतु केस्को अपने कर्मचारियों की सेवाएं लें। डीआईजी / एसएसपी सोनिया सिंह ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी लोग एक दूसरे के धर्मो का सम्मान करें। किसी भी प्रकार का तनाव होने पर जनता पुलिस कंट्रोल रूम एवं नगर निगम के कंट्रोल रूप को सूचित करें ताकि प्रशासन तुरन्त कार्यवाही कर सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र सिंह , नगर आयुक्त अविनाश सिंह ,उपजिलाधिकारी , समस्त एस पी और समस्त क्षेत्राधिकारी आदि संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button