व्यापार

त्यौहारी सीजन सर्राफे में चमक लाने में रहा नाकाम

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
silver-goldमुंबई: सर्राफा बाजार में संवत 2072 की शुरूआत के मौके पर विशेष दिवाली मुहूर्त कारोबार के दौरान स्टाकिस्टों और जेवरात कारोबारियों द्वारा भारी बिकवाली के कारण बेशकीमती धातु कई महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया। सोना लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज करता हुआ 3 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया। खुदरा लिवाली कम रहने और त्यौहारों के बावजूद कीमत और गिरने की आशंका के बीच मौसमी उठान भी कम रहने के कारण सोने की कीमत में गिरावट दर्ज हुई। सटोरियों और खपत करने वाले उद्योगों द्वारा उठान कम रहने से चांदी भी भारी बिकवाली के दबाव में रहा। कारोबार के दौरान स्टैंडर्ड सोना (शुद्धता-99.5) घटकर 164 रुपए घटकर 25,571 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जो मंगलवार को 25,735 रुपए पर बंद हुआ था। शुद्ध सोना (शुद्धता-99.9) भी आंशिक रूप से घटकर 25,721 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जो पहले 25,885 रुपए पर था। चांदी (शुद्धता-.999) भी 489 रुपए प्रति किलो घटकर 35,001 रुपए पर आ गया जिसका पिछला बंद का स्तर 35,490 रुपए था।

Related Articles

Back to top button