राज्यराष्ट्रीय

त्यौहार के मद्देनजर चलेगी विशेष गाड़ियां

train 0इलाहाबाद। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये अतिरिक्त सुविधा हेतु एक जोड़ी साप्ताहिक प्रीमियम विशेष गाड़ी, एक जोड़ी द्विसाप्ताहिक प्रीमियम विशेष गाड़ी एवं एक जोड़ी जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है । जिसके अंतर्गत गोरखपुर-आनन्द विहार द्विसाप्ताहिक प्रीमियम विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27 एवं 29 अक्टूबर तथा 03, 05, 10 एवं 12 नवम्बर को 13 फेरों के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.05 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे दूसरे दिन 00.56 बजे, बाराबंकी से पास होकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.05 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 02528 आनन्द विहार टर्मिनस- गोरखपुर द्विसाप्ताहिक प्रीमियम विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28 एवं 30 अक्टूबर तथा 04, 06, 11 एवं 13 नवम्बर को 13 फेरों के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 14.15 बजे प्रस्थान कर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 23.10 बजे, बाराबंकी से 23.58 बजे पास दूसरे दिन गोण्डा से 01.45 बजे, बस्ती से 02.55 बजे, खलीलाबाद से 03.20 बजे छूटकर गोरखपुर 04.10 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11 कोच, वातानुकूलित थ्री टियर श्रेणी के दो कोच, वातानुकूलित टू टियर श्रेणी का एक कोच तथा एस.एल.आर.डी के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे । इसी प्रकार गोरखपुर-ऊधमपुर प्रीमियम साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर तथा 07 एवं 14 नवम्बर को सात फेरों के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.05 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे दूसरे दिन बाराबंकी 00.56 बजे पास होकर लखनऊ (उ.रेे) से 02.05 बजे, लुधियाना से 14.35 बजे तथा जम्मू तवी से 20.10 बजे छूटकर ऊधमपुर 21.30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 02530 ऊधमपुर-गोरखपुर साप्ताहिक प्रीमियम विशेष गाड़ी ऊधमपुर से प्रत्येक रविवार को 05, 12, 19 एवं 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर को सात फेरों के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी ऊधमपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जम्मूतवी से 01.10 बजे, लुधियाना से 06.10 बजे, लखनऊ (उ.रे) से 18.35 बजे, बाराबंकी से 19.15 बजे पास होकर गोण्डा से 20.55 बजे तथा बस्ती से 22.15 बजे छूटकर गोरखपुर 23.20 बजे पहुंचेगी। इसमें शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित थ्री टियर श्रेणी के दो, वातानुकूलित टू टियर श्रेणी का एक तथा एस.एल.आर.डी के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे ।

Related Articles

Back to top button