बेदाग निखरी त्वचा
बेदाग निखरी त्वचा पाने के लिए सबसे पहले फटे दूध के पानी को ठंड़ा कर लें। अब इस पानी से अपना चेहरा धोएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा मुलायम और टोन्ड दिखेगी। फटे दूध के पानी में माइक्रोबियल गुण छिपे होते हैं, जो सिर और त्वचा के पीएच को सही बनाए रखता है।
कंडीशनर का काम
बालों को शैम्पू करने से पहले इस पानी से अपने बालों को धो लें। बालों को शैम्पू करने के बाद दोबारा इस पानी को अपने बालों में 10 मिनट तक लगाकर रखें। 10 मिनट बाद गर्म पानी से अपने बालों को धो लें। आपके बालों को इसके बाद कंडीशनर लगाने की कभी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
जूस को बनाएं पौष्टिक
जूस में फटे दूध का पानी मिलाने से उसकी पौष्टिकता बढ़ जाती हैं। इस पानी से शरीर को काफी मात्रा में प्रोटीन मिलता है।
रोटियों को बनाएं नरम
आटा गूंथते के लिए फटे दूध के पानी का इस्तेमाल कीजिए। ऐसा करने से रोटियां न सिर्फ नरम बनेंगी बल्कि पौष्टिक भी होंगी। एक बार इस पानी से गूंथे आटे की रोटियां खाने के बाद आप दऊद फटने पर दुखी नहीं होंगे।
सब्जी की ग्रेवी होगी अच्छी
कोई भी सब्जी बनाते समय साधारण पानी की जगह इस फटे दूध के पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी सब्जी की ग्रेवी न सिर्फ थीक होगी बल्कि सब्जी का स्वाद भी दोगुना बढ़ जाएगा।