पर्यटन
थकान से बचने के साथ ही एडवेंचर के लिए बेस्ट रहेगी इन 7 जगहों की सैर


भितरकणिका, ओडिशा/ BHITARKANIKA (ODISHA)
हरी-भरी वादियों के बीच रिलैक्स होकर वेकेशन को एन्जॉय करना चाह रहे हैं तो भितरकणिका आने की प्लानिंग करें। चारों ओर मैंग्रोव के जंगल वाकई आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे। नेचुरल ब्यूटी देखने के साथ ही एडवेंचर पसंद लोगों के लिए भी यहां काफी कुछ मौजूद है।
कैसे पहुंचे- खोला और गुप्ती, दो खास एंट्री से यहां तक पहुंचा जा सकता है।
नजदीकी एयरपोर्ट-भुवनेश्वर- खोला/गुप्ती एंट्री प्वाइंट से 160 किमी की दूरी पर
नजदीकी रेलवे स्टेशन- भाद्रक- जयानगर एंट्री प्वाइंट से 70 किमी दूर
कटक- खोला/गुप्ती एंट्री प्वाइंट से 140 किमी दूर
भुवनेश्वर- खोला/गुप्ती प्वाइंट से 160 किमी दूर
घूमने वाली जगहें
एनीमल वर्ल्ड, जिसमें बड़े-बड़े मगरमच्छ, हिरन, छिपकलियां, किंग कोबरा और पाइथन देखने को मिलेंगे।
बर्ड वर्ल्ड- 170 प्रकार के पक्षी, किंगफिशर की प्रजातियां और विशालकाय चील देखने को मिलते हैं।
Other places:
चकराता, उत्तराखंड/ Chakrata, Uttrakhand
निघोज, महाराष्ट्र/ Nighoj, Maharastra
पाराद्वीप, ओड़िशा/ PARADIP, ODISHA
जोंगू, नॉर्थ सिक्किम/ DZONGU (NORTH SIKKIM)
पाटन, गुजरात/Patan, Gujarat
लेप्चाघाट, पश्चिम बंगाल/Lepchaghat, West Bengal