उत्तर प्रदेशराज्य

थप्पड़ खाने वाला कैब ड्राइवर बोला- समझौता नहीं, लड़की को जेल भेजकर रहूंगा

लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में थप्पड़ की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही. उत्तर प्रदेश की राजधानी (capital of Uttar Pradesh) में थप्पड़ गर्ल (Thappad girl) के हाथों ताबड़तोड़ थप्पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर सहादत अली (Cab Driver Saadat Ali) ने कहा है कि अगर थप्पड़ गर्ल की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह हाईकोर्ट तक जाएगा, लेकिन थप्पड़ गर्ल को जेल भेजकर रहेगा.

कैब ड्राइवर सहादत अली से पूछा गया कि थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शनी अब समझौता करना चाहती है तो इस बात से वह बिल्कुल भी तैयार नहीं है. सहादत अली कहते हैं कि लड़की ने गलत किया है और उसको सजा मिलनी चाहिए. वह उसके साथ समझौता नहीं करेगा. सहादत अली के मुताबिक मेरे मान सम्मान में ठेस पहुंची है और मेरी समाज में कोई इज्जत नहीं रह गई है.

इससे पहले कैब ड्राइवर को पीटने के बाद चर्चा में आई थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शिनी यादव अब इस मामले में समझौता करना चाहती है। प्रियदर्शिनी ने कहा कि अगर पुलिस अपना काम ठीक से करती तो वो थप्पड़ गर्ल नहीं बनती। लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाते हुए सहादात अली ने कहा कि पुलिस उस लड़की से मिलकर मेरी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वह मेरे केस को कमजोर कर रही है। ऐसे में अगर यही कांड मेरे हाथों हुआ होता तो अब तक मुझे पुलिस जेल भेज चुकी होती।

सहादत अली ने कहा, ‘थप्पड़ गर्ल ने मुझे 22 तमाचे मारे. मैं महिला का सम्मान करते हुए 30 तमाचे तक खा सकता हूं।’ उन्होंने पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए कहा कि थप्पड़ कांड को 15 दिन हो गए लेकिन मेरे केस में लड़की की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई. लड़की जो भी आरोप लगा रही है वह सारे झूठ हैं. मेरी उससे कभी मुलाकात नहीं हुई और ना ही मैंने उसकी कोई पिटाई की।

Related Articles

Back to top button