फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

थरूर ने फिर की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

shashi tharoorजयपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ ने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है। शुक्रवार को थरूर जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल में वह अपनी नई पुस्तक ‘इंडिया शास्त्र’ पर चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा, मोदी ने ‘पहचान की राजनीति’ को ‘परफॉरमेंस की राजनीति’ में बदल दिया है। आगे उन्होंने कहा, मोदी इतिहास में जगह बना सकते हैं लेकिन हम विपक्ष को अभी तक इस पर भरोसा नहीं हो पाया है। वहीं थरूर ने यह भी कहा, यदि मोदी का फोकस विकास और सुशासन पर है तो दूसरी तरफ उन लोगों पर लगाम क्यों नहीं कसा जा रहा है जो टेक्स्ट बुक को अपने हिसाब से लिखने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी उन तत्वों को क्यों नहीं रोक पा रहे हैं जो आधुनिक विज्ञान के मुकाबले प्राचीन विज्ञान को तवज्जो दे रहे हैं? इन हरकतों से प्रधानमंत्री अनजान नहीं रह सकते क्योंकि इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है। वहीं थरूर ने कहा कि केंद्र सरकार के पास विचार अच्छे हैं पर इसको धरातल पर कैसे उतारा जाए इसको लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। स्वच्छ भारत अभियान में फोटो खिंचवाए जा रहे हैं पर इसको जमीनी स्तर पर लागू करने को लेकर नीति नहीं है। इससे पूर्व कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल में भी थरूर ने मोदी की तारीफ की थी। एजेंसियां

Related Articles

Back to top button