राष्ट्रीय

थाना प्रभारी हत्या के आरोपी हुए बरी , राष्ट्रपति को वीरता पुरस्कार लौटाएंगी पत्नी

2015_12image_15_14_199456556uu-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले के एक थाना प्रभारी की हत्या के आरोपियों के अदालत से बरी होने के बाद शहीद थाना प्रभारी की पत्नी ने अपने पति को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार लौटाने की घोषणा की है। कुंभराज के शहीद थाना प्रभारी वीर सिंह सप्रे की पत्नी रेखा सप्रे ने इस बारे में राष्ट्रपति को पत्र भेजा है, जिसकी सूचना प्रधानमंत्री को भी दी गई है। उन्हें मरणोपरांत ये पुरस्कार दिया गया था। रेखा के अनुसार वर्ष 2006 में उनके पति कुंभराज थाना प्रभारी थे। उस दौरान कोन्याकला, थाना चाचोंड़ा के आसपास भीलों ने एक भील युवती से दुष्कर्म से जुडे मामले में पुलिसकर्मियों पर खतरनाक हथियारों से हमला कर दिया था। चाचौडा थाना प्रभारी के उस समय अवकाश पर होने के कारण उनके पति अपनी जान की परवाह किए बिना मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रमणकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीलों ने उनके पति की हत्या कर दी। अन्य पुलिसकर्मी भी उनके पति को छोडकर चले गए, जिससे वे भीलों का शिकार हो गए। मामले में 25 भील नामजद व शेष अज्ञात थे। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या में पुलिस साक्षी अधिकारी व शासकीय लोक अभियोजक ने सही पैरवी नहीं की, जिससे सभी आरोपी बरी हो गए। उन्होंने कहा कि उनके पति को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया गया, लेकिन पुलिस ने अपने साथी की हत्या के प्रकरण मे अपने बयान बदलकर आरोपियों को जानबूझकर फायदा पहुंचाया। ऐसे में वे ये पुरस्कार लौटा रही हैं। पूरे मुद्दे पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह तोमर नेे कहा कि अदालत के फैसले पर अपील की जा रही है। संबंधित कागजात गुना से भोपाल भेजे गए हैं।

Related Articles

Back to top button